Latest News
TestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार

स्वयं का शिक्षक बने (डॉ किरन बेदी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Published on: 05-09-2024

स्वयं का शिक्षक बने (डॉ किरन बेदी) — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

महिलाओं को दुर्गा काली बहुत बना लिया अब लड़कों को सुधारने की बारी (डॉ किरण बेदी)

ठाकुर हरनारायण ग्रुप के द्वारा कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह 

ठाकुर हरनारायण ग्रुप आफ कॉलेज में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व उपराज्यपाल एवं  भारत की प्रथम आईपीएस अधिकारी किरण बेदी रही एवं अति विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं सी पी श्री एन कोलांची , 101 आर ए एफ के कमांडेंट मनोज गौतम एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौड़, रहे इस अवसर पर एनसीसी कैडेट के सलामी परेड के प्रबंधक श्री देवेंद्र सिंह जी एवं मुख्य अतिथि, अति विशिष्ट अतिथि, एवं निदेशक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय का पार्श्वसचित्र डॉ अजय गोविंद राय ने अपना भाषण वीडियो स्लाइड के माध्यम से दिया इस अवसर पर गणमान्य जनो एवं कॉलेज के 117 कार्यरत शिक्षकों को मुख्य अतिथि एवं निदेशक जी के द्वारा  पुष्प गुच्छ ,प्रशंसा पत्र, अंग वस्त्रम एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया 

  इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर किरण बेदी ने अपना अनुभव साझा करते हुए शिक्षकों को आह्वान किया कि समाज की महिलाओं को दुर्गा काली चंडी बहुत बना लिया गया अब लड़कों को सुधारने की बारी है माता-पिता विद्यालय एवं पुलिस प्रशासन एवं समाज के जागरूक  लोग अपने अपने स्तर से अभियान छेड़ कर लड़कों को विवेकानंद, डॉक्टर राधाकृष्णन, महात्मा गांधी , अब्दुल कलाम तथा रामकृष्ण बनने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि उपचार करने से ज्यादा उचित है उनको गलती करने ही ना दे इस ऑफर पर ठाकुर हरनारायण सिंह ग्रुप आफ कॉलेज एवं किरण बेदी का इंडिया विजन फाऊंडेशन के मध्य शिक्षा के उन्नयन एवं वंचित बालकों को शिक्षा देने हेतु एम ओ यू पर हस्ताक्षर हुए इस अवसर पर डॉक्टर कवि श्लेष गौतम ने कविता के माध्यम से जहां परिभाषित किया वहीं महापौर गणेश केसरवानी , कमांडेड मनोज गौतम, एडिशनल सी पीएन कोलाजीं, ने भी शिक्षक दिवस पर अपना अनुभव साझा किया 

  *इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक ठाकुर उदय प्रताप सिंह ने महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से आग्रह किया कि समाज में वह अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए वे अपना  बेस्ट परफॉर्मेंस दे*

  *कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनुसिह ने किया समापन कार्यक्रम के व्यवस्थापक अभिषेक ठाकुर ने किया*

  इस अवसर पर उपनिदेशक डॉक्टर विनय प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता भाजपा राजेश केसरवानी, प्राचार्य महिला सेवा सदन डॉक्टर अमित शुक्ला, प्राचार्य हंडिया पीजी कॉलेज प्रोफेसर अजय सिंह, प्रबंधक आरके ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट डॉ आशुतोष त्रिपाठी, प्रोफेसर रामेंद्र सिंह, एडिशनल सीपी श्वेताभ , अजीत सिंह, मिंट ग्रुप के सदस्य महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कॉलेज की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel