सी एमओ शिवि उपाध्याय के आदेश अनुसार टीकमगढ़ शहर में खुले में कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई

Mohd Faiz

September 11, 2024

कलेक्टर महोदय के आदेश एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में खुले में कचरा फेंकने वाले दुकानदारों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही आज नगर पालिका टीकमगढ़ सु श्री शिवि उपाध्याय के आदेश अनुसार टीकमगढ़ शहर में खुले में कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 2275 की रसीद काटकर 35 दुकानदारों को दंडित किया गया ।मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा अपील की गई की खुले में कचरा ना फेक यदि खुले में कचरा फेंकते पाए जाने पर संबंधित के विरोध चालानी कार्रवाई की जाएगी उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी समस्त नगरवासी से अपील की गई अपना अपना कचरा गीला सूखा अलग-अलग कर कचरा गाड़ी में ही डालें खुले में कचरा फेंकने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी यदि कचरा गाड़ी नहीं आती है तो नगर पालिका या संबंधित वार्ड हवलदार को तत्काल अवगत कराए