Latest News
TestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार

नीता अंबानी चॉकलेट गाउन में दिखी खूबसूरत, ईशा अंबानी भी कम नहीं थीं, जबकि जमाई राजा ने खास अंदाज में नजर बिखेरा

Follow

Published on: 05-10-2024

जियो वर्ल्ड सेंटर में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अंबानी परिवार ने हिस्सा लिया. मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उनकी बेटी ईशा अंबानी, पत्नी नीता अंबानी और दामाद आनंद पीरामल एक साथ नजर आए। जहां नीता अंबानी और ईशा अंबानी बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही थीं, वहीं आनंद पिरानल का स्टाइल भी कुछ कम नहीं था। पूरा परिवार एक साथ पोज देता नजर आया, जिसकी झलक भी सामने आई है. आपको बता दें, आज अंबानी परिवार वन्य जीवन से जुड़े फोटोग्राफरों का सम्मान कर रहा है. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आज नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) की सालगिरह भी मनाई।

अम्बानी परिवार कैसा दिखता था?

इस खास मौके पर नीता अंबानी ने मैक्सी गाउन पहना था। लॉन्ग चॉकलेट गाउन में नीता अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका लुक काफी मिनिमल और क्लासी था। ईशा अंबानी ने गोल्डन कॉर्ड सेट कैरी किया था। ईशा का टू-पीस सेट भी काफी अनोखा लग रहा था। सबसे ज्यादा ध्यान किसी ने खींचा तो वह हैं दामाद राजा आनंद पीरामल। उन्होंने फॉरेस्ट थीम वाली शर्ट पहनी थी, जो वाइल्डलाइफ इवेंट के साथ परफेक्ट मैच कर रही थी। अनंत अंबानी अक्सर इस तरह की शर्ट पहने नजर आते हैं। मुकेश अंबानी हमेशा की तरह सिंपल फॉर्मल लुक में नजर आए.

 

ये बात नीता अंबानी ने कही

इस इवेंट में बोलते हुए नीता अंबानी ने कहा, ‘एक साल हो गया है। और यह कैसा साल रहा! ऐसा लगता है जैसे कल ही हमने एनएमएसीसी का उद्घाटन किया। उस शुरुआती रात की यादें अभी भी इतनी ताज़ा और ज्वलंत हैं कि मैं उत्साह, अनिश्चितता और घबराहट के हर पल को याद कर सकता हूँ। मुझे याद है कि मैं यहां मंच के पीछे खड़ा था और पहली प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। आप सभी, हमारे प्यारे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और तालियों की गड़गड़ाहट, मेरे दिल में हमेशा एक खूबसूरत याद के रूप में अंकित रहेगी! यह वह क्षण था जब मुझे पता चला कि हम सभी ने वास्तव में कुछ खास, कुछ महत्वपूर्ण, कुछ महान, कुछ ऐसा शुरू किया है जिससे हमें उम्मीद है कि यह हमारे देश को गौरवान्वित करेगा और हमारी संस्कृति को चमकाएगा।

 

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel