दो बाइक चोर चढ़े खीरो पुलिस के हत्थे

Published on: 29-10-2024

-चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने तथा चोरी गयी मोटर साइकिलों की बरामदगी एवं वांछित अभियुक्तों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना खीरो पुलिस को सोमवार को एक सफलता हाथ लगी।

वांछित अभियुक्तगण ठाकुरदीन उर्फ दिवाकर पुत्र रामगोपाल लोधी व सुरजीत कुमार पुत्र पंचमलाल पासवान निवासीगण ग्राम हुलासी खेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 14 अदद लोहे की शटरिंग पाइप, 01 अदद मोटरसाइकिल सं0 UP35BA6840 धारा-207 MV ACT के तहत सीज कर थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप-निरीक्षक रजत वर्मा, मुख्य आरक्षी जावेद असलम, आरक्षी पंकज सोनकर, आरक्षी अखिल कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media