Latest News
सालों बाद उखड़ी सड़क पर इंटरलांकिंग व नाली निर्माण कार्य होने पर जनता ने ली चैन की सांस0xe3790bd90x7913ad640x71c83e0bगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गई

Raebareli: खेल से खुल रहे हैं अब सरकारी नौकरी के रास्ते: शिक्षक एमएलसी

Published on: 14-11-2024

-जनपद की परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में हरचंदपुर रहा ओवरऑल चैम्पियन

 -व्यक्तिगत स्पर्धा में प्राथमिक वर्ग में राही के समीमर और जगतपुर की रीना यादव रहीं चैम्पियन

-उच्च प्राथमिक स्तर पर सरेनी के अंकित और अमावां की ऊषा रही चैम्पियन

रायबरेली। शहर के पुलिस लाइंस ग्राउण्ड में चल रही दो दिवसीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ियों ने दो दिनों तक पुलिस लाइंस के ग्राउण्ड पर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया। नन्हें बच्चों के बीच हुई खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशीप हरचंदपुर के नाम रही, उपविजेता ऊंचाहार ब्लॉक रहा। एथलीट में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में सरेनी के अंकित, बालिका वर्ग में अमावां की ऊषा, प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में राही के समीर और बालिका वर्ग में जगतपुर की रीना यादव चैम्पियन रही। समापन समोरह के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी रहे।

शिक्षक विधायक (एमएलसी) उमेश द्विवेदी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज खेल के माध्यम से भी सरकारी नौकरियों के रास्ते खुल रहे हैं। नेशनल प्रतियोगिता से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को यूपी सरकार की तरफ से नौकरी दी जा रही है। प्रधानमंत्री जी भी खेलों के प्रति बढ़ावा दे रहे हैं। उनका नारा भी है ‘खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया’। जिले का जिक्र करते हुए कहा कि यहां से नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। भविष्य में आप सब भी इन बच्चों जैसे खिलाड़ी हो सकते हैं।

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में जिलेस्तर पर विजेता खिलाड़ी न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर को जीतने के बाद यहां तक पहुंचा है। अब यहां के विजेता खिलाड़ी आगे मंडल और प्रदेश स्तर पर नाम विद्यालय का नाम ऊंचा करेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में रनर रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग अगली बार पूरे दमखम के साथ में प्रतिभाग करेंगे और विक्ट्री स्टैंड पर हम आपको मेडल पहना रहे होंगे।

इस मौके नोडल अधिकारी के रूप में बीईओ सत्यप्रकाश सिंह, राजीव ओझा, जिला व्यायाम शिक्षिका रेनू शुक्ला, शिवशरण सिंह, मीनाक्षी तिवारी, मुन्नालाल साहू, अभिषेक द्विवेदी, भीम, ज्ञान, रेखा, विनोद, विजयी सिंह, दुर्गेश, विमला कुशवाहा, मालती, वंदना, संजय, पवन, संदीप, मनोज, दिलीप, मनोज, वरुणेंद्र, संजय वर्मा, दीपेश आदि लोगों ने प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराया।

रीना, ऊषा और समीर, अंकित रहे अव्वल

रायबरेली। बुधवार को व्यक्तिगत स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने पुलिस लाइंस के मैदान पर खूब पसीना बहाया। स्पर्धाओं में बुधवार को सरेनी के अंकित, राही के समीर, अमावां के ऊषा और जगतपुर की रीना यादव रही। उच्च प्राथमिक वर्ग में 100 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः आदित्य, सीबा बानो प्रथम, करन, ऊषा दूसरे, प्रियांशु, आयुषी तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः अंकित, ऊषा प्रथम, अमन, रिचा दूसरे, आदित्य, रिया सिंह तीसरे स्थान पर रही।

400 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः करन, खुशी प्रथम, रंजीत, सीता राजपूत दूसरे, शुभम यादव, महिमा तीसरे स्थान पर रही। 600 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः अंकित, खुशबू प्रथम, रिचा, आकाश दूसरे, प्रियांशु, कमलेश  तीसरे स्थान पर रही।

उच्च प्राथमिक वर्ग की हुई लंबी कूद में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः करन, प्रांजल, निहाल, बालिका में कामिनी, आयुषी, ऊषा रही। ऊंची कूद बालक वर्ग में प्रांजल, वंश, करन, बालिका वर्ग में रिचा, प्रिया, कल्याणी, गोला फेंक बालक वर्ग में सुजीत, आकाश, श्रवण, बालिका वर्ग में , अंशिका, महिमा, बबली रही। चक्का फेंक बालक में अर्जुन, वीरपाल, शिवकेश बालिका वर्ग में आंशी, मंदाकिनी, नूरी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक वर्ग में 50 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः समीर, रीना प्रथम, अभिषेक, पायल दूसरे, आयुष और रागिनी तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः शिवम, रीना प्रथम, समीर, अर्चना दूसरे और तीसरे स्थान पर अभिषेक और अमावां की जैनब तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में प्रिंस, रीना प्रथम, सौरभ, पायल दूसरे स्थान, प्रशांत और साक्षी तीसरे स्थान पर रही।

400 मीटर में बालक और बालिका वर्ग में क्रमशः समीर, शिवांशी प्रथम, प्रशांत, अर्चना दूसरे और अनुराग और रामनंदिनी तीसरे स्थान पर रही। लंबीकूद में क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान बालक वर्ग में आर्यन, गोलू और हिमांशु और बालिका वर्ग में अर्चना, मालती और राजनंदिनी प्राप्त किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel