मेदिनीनगर : अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

Manindar Manish

December 3, 2024

 

पलामू (झारखंड)। सदर मेदिनीनगर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में आयोजित इस बैठक में खनन पदाधिकारी,सदर व लेस्लीगंज के एसडीपीओ,सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में एसडीएम ने सभी को आपसी ताल-मेल व बेहतर समन्वय के साथ पूरे अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की बात कही।उन्होंने कहा कि सभी सीओ और थाना प्रभारी अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित क्रशर का मापी करें और यह सुनिश्चित करें कि क्रशर अपने निर्धारित एरिया में ही संचालित किया जा रहा है।

बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कहीं भी अवैध खनन को किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जो लोग भी अवैध कार्य में लिप्त पाये जायेंगे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये।

थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी आपस में बेहतर समन्वय के साथ काम करें

बैठक में मौजूद सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी को बेहतर समझ में के साथ काम करने की बात कही गयी।उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा गया है कि दो थाना क्षेत्र की सीमा रेखा पर अवैध बालू का कारोबार हो रहा है ऐसे स्थान पर दोनों थानों व अंचलों के पदाधिकारी आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर संबंधित पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।इसके पूर्व सभी थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी ने अपने स्तर से की गयी कार्रवाई का प्रतिवेदन उपलब्ध कराया।