रायबरेली में छोटे भाई की दबंगई से दो परिवार मासूम बच्चों के साथ रोड पर रहने को मजबूर

Published on: 23-12-2024

रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र बरदाही बाजार बाईपास के दो परिवार इस भीषण ठंड में सरकारी दफ्तरों की चौखटों में परिवार के साथ भटकते न्याय मांगने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि छोटे भाई अजय शंकर की दबंगई से पूर्वजों के बने मकान पर दो परिवार हिस्सेदारी होने के बावजूद भी छोटे भाई की दबंगई से दोनों भाइयों का परिवार अब अपने पूर्वजों के मकान में रहने के लिए दर-दर भटकता नजर आ रहा है।

लालगंज कोतवाली में शिकायत के साथ कई बार परिवार पहुंचा लेकिन थाने पर दोनों परिवारों को सुलह समझौता करने की बात कही गई। आपको बता दें पीड़ितों की माने तो छोटे भाई का कहना है कि आप हमसे कुछ पैसा ले लीजिए और मकान मेरे नाम कर दीजिए। किसी तरह धोखाधड़ी करके बीमार पिता से छोटे लड़के ने मकान अपने नाम करा लिया।

फिलहाल थाने पर न्याय न मिल पाने के कारण आज दोनों परिवार अपने मासूम बच्चों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उनकी मुलाकात रायबरेली के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से हुई जहां पीड़ित परिवार को यह जरूर कहा गया कि जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अब पीड़ित परिवारों को कब न्याय मिलता है या फिर यूं ही दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होंगे यह तो समय तय करेगा।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media