Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

कॉलेज में क्रिसमस व ईसा मसीह का मनाया गया जन्मदिन

Published on: 24-12-2024

महराजगंज, रायबरेली। कस्बे के हैदरगढ़ रोड पर स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेण्ड्री कॉलेज महराजगंज में क्रिसमस को ईसा मसीह के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया गया। प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने बताया कि, ईसा ने ईसाई धर्म की शुरुआत की थी। ईसा मसीह कहते थे कि दीन दुखियों की सेवा संसार का सबसे बड़ा धर्म है। सभी एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहकर बधाइयां तथा उपहार बांटते हैं।

इसी दिन 25 दिसम्बर 1924 को कृष्ण बिहारी वाजपेई व उनकी सहधर्मिणी कृष्णा वाजपेई के घर पुत्र रत्न के रूप में अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म हुआ। आपकी शिक्षा बीए ग्वालियर से तथा एमए डीएवी कॉलेज कानपुर में हुई 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका के कारण जेल गए। आप 1996 में तथा 1998 से 2004 दो बार प्रधानमंत्री रहे।

2015 में सर्वतोमुखी विकास तथा आसाधारण कार्यों के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया। आपके प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र बना। पड़ोसी देश से संबंध सुधारने हेतु बस सेवा संचालित की। सीमा की सुरक्षा देशहित में कारगिल जो थोपा गया युद्ध था जीता।

देश को जोड़ने हेतु आपने स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना तथा कावेरी जल विवाद का सर्वमान्य हल खोज निकाला। आपकी दी गई सेवायें देश हित में युगों-युगों तक याद की जायेंगी आप एक परिपूर्ण एवं सहृदय तथा कवि हृदय रखते थे आपके ओजपूर्व भाषण सुनकर रोयें खड़े हो जाते थे।

आप महापुरुष थे हम सब आपको याद करते तथा आपके कदमों पर चलने का प्रयास करेंगे। नर्सरी केजी के बच्चों ने सेंटा की ड्रेस, में सबका मन मोह लिया। मंजू सिंह, अनुपम सिंह, रुचि सिंह, ने बच्चों को तथा वातावरण को तैयार कर खुशनुमा बना दिया।

इस अवसर पर राजीव मिश्रा, सुरेंद्र प्रजापति, अमरेंद्र प्रजापति, अनिमेष मिश्र, सरिता मिश्रा, नीरू बाजपेई, आलोक, राजकिशोर, लक्ष्मी सिंह, साधना सिंह, फातिमा बानो, नेहा सिंह, ज्योति सिंह,‌ शालिनी सिंह, जयसिंह, राधा शुक्ला, आलोक यादव, ज्योतिज जायसवाल, दिलीप गुप्ता, रामविलास, सौम्या बाजपेई, रामजी, अयोध्या प्रसाद, सुनीता, जगदीश तिवारी, गोमती आदि उपस्थित रहे हैं।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel