जमशेदपुर (झारखंड)। खेल और युवा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार की पहल के तहत ज़िले के जूडो और कराटे खिलाड़ियों को मैट मिला। मैट टाटा कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत दिया गया है। मैट की कुल संख्या 130 थी।
मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त चंदन कुमार ने अपने हाथों से जूडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय मेवाड़ , सचिव शशि पांडेय, टाटा कंपनी के अधिकारी राजेश कुमार , आदित्य कुमार सहित जूडो और कराटे के दर्जनों के दर्जनों खिलाड़ियों की मौजूदगी में दिया।
युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने कहा आप अपना जौहर दिखाइए , प्रशासन आपकी हर ज़रूरत पूरा करेगा। श्री मेवाड़ ने कहा उपायुक्त के प्रयासों से खेल और खिलाड़ियों को नया जोश मिला रहा है और विकास को को नयी रफ़्तार मिल रही है। श्री मेवाड़ ने सी एस आर फण्ड से टाटा कंपनी द्वारा खिलाड़ियों को उपहार स्वरूप दिये गये जूडो मैट के लिये टाटा कंपनी के प्रति आभार जताया।
इस दौरान खिलाड़ियों में सार्थक पांडेय , तेजस दीपसिंह , अंश कुमार सिंह, अभिनव कुमार, रणजीत तुरी , सिद्धार्थ कुमार , शालिनीश्री ,युक्ता राज, शैफ़ाली चौधरी, स्मृति भरद्वाज अविरल कुमार, ऋत्विक आदि उपस्थित थे।