Latest Posts
अमेरिका में नेशनल गार्ड पर हमला: एक की मौत, अफ़ग़ान संदिग्ध के बाद बड़ा कदम—इमिग्रेशन नीति में तत्काल बदलावडॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को मिला अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च अवार्डछत्तीसगढ़ लोकसेवा व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्वर्णिम अध्याय लिखने वालों का हुआ सम्मानगोमती नगर जोन में विजिलेंस अधिकारी राजीव रंजन राय उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कियाकम्बल वितरण का हुआ आयोजनमिर्जापुर में विश्व एड्स दिवस पर आज दिनांक 1 दिसंबर को नगर के केवी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गयाडी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…..संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही घमासान, कांग्रेस सांसद गोगोई बोले— “पीएम ने संसद हाईजैक कर ली है”एंग्जाइटी होने पर घबराएँ नहीं, अपनाएँ ये आसान टिप्स और पाएं तुरंत राहतपुरुषों के लिए लहसुन किसी वरदान से कम नहीं, जानें रोज कच्चा लहसुन खाने से मिलने वाले अद्भुत फायदे

62 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

Published on: 29-12-2024

-चक्की कारखाने मे चोटहिल अवस्था में खून से लतपथ पड़ा मिला मजदूर 

महराजगंज, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के लोधवा मऊ में एक चक्की कारखाने पर काम कर रहे 62 वर्षीय मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चक्की का मालिक जब रात 9:00 बजे कारखाने पहुंचा तो मजदूर चोटहिल अवस्था में खून से लतपथ पड़ा मिला। बिना पुलिस सूचना के चक्की मालिक ने 108 एम्बुलेंस पर लादकर मजदूर को अनन-फनन जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान घायल मजदूर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दे कि घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के लोधवा मऊ गांव की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम लगभग 7:00 बजे चक्की मालिक केतार लाल पुत्र अहोरवा ने मजदूर किरशन (62) पुत्र गुर प्रसाद को चक्की पर छोड़कर अपने घर खाना खाने चला गया था, रात लगभग 9:00 बजे जब वह खाना खाकर चक्की पर वापस लौटा तो मजदूर चोटहिल अवस्था में घायल जमीन पर पड़ा कराहता मिला।

आनन-फानन चक्की मालिक केदार लाल ने मजदूर को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र रामू ने महराजगंज पुलिस को घटना की लिखित जानकारी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर मृतक किरशन (62) निवासी लोधन का पुरवा की पुत्र वधू ने भी रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे पुलिस को दूसरी तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई, और मामले में कार्यवाही की मांग की है।

मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि, चिकित्सालय की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणो का पता चल सकेगा।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel