चौकादार भर्ती लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का आगामी 7-9 जनवरी तक होगा शारीरिक माप एवं जांच

Manindar Manish

January 2, 2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। चौकीदार सीधी भर्ती लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का औपबंधिक परीक्षाफल एवं अंतिम उत्तर कुंजी जिला के वेबसाईट www.jamshedpur.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक माप एवं जाँच हेतु पुलिस लाइन गोलमुरी में प्रात: 7 बजे से निम्नवत तिथि निर्धारित की गयी है-

रोल नम्बर/ तिथि/ रिपोर्टिंग समय

1. 7 जनवरी 2025 को परीक्षाफल सूची पृष्ठ संख्या 1 से 02 तक में अंकित रॉल नम्बर
2. 8 जनवरी 2025 को परीक्षाफल सूची पृष्ठ सं. 03 से 04 तक में अंकित रॉल नम्बर वाले अभ्यर्थी
3. 9 जनवरी 2025 को पृष्ठ संख्या 05 से 06 तक में अंकित रॉल नम्बर वाले अभ्यर्थी।