Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

उ0प्र0 लेखपाल संघ: लेखपाल के खिलाफ साजिशन ट्रैप का विरोध, धरना

Published on: 03-01-2025

शमशाद सिद्दीकी 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा सरोजनीनगर के सगरत लेखपाल तहसील प्रांगण में विन्देश कुमार रावत के समर्थन में लेखपाल संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। यह धरना सतर्कता अधिष्ठान के कर्मचारियों द्वारा धमकी दिए जाने और साजिशन ट्रैप किए जाने के खिलाफ आयोजित किया गया।

लेखपाल विन्देश कुमार रावत ने सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को रोकने का प्रयास किया था, जिसके बाद उन्हें सतर्कता अधिष्ठान के मोबाइल नंबर से 18 दिसंबर 2024 को धमकी मिली। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना तहसीलदार सरोजनीनगर को व्हाट्सएप पर दी और उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया। इसके बाद, 31 दिसंबर 2024 को रावत को जबरन गाड़ी से उठा लिया गया।

रावत के साथ गाड़ी में मौजूद उनके रिश्तेदार ने बताया कि मौके पर कोई रिश्वत की धनराशि बरामद नहीं हुई। विजिलेंस ने अपनी FIR में भी बरामदगी की बात मुख्यालय में दर्शाई है, न कि मौके पर FIR में उल्लेख है कि रावत के खिलाफ शिकायत 30 दिसंबर 2024 को दर्ज कराई गई थी, जबकि उन्हें 18 दिसंबर 2024 को ही धमकी दी गई थी। इससे स्पष्ट होता है कि यह पूरी कार्यवाही संदिग्ध है और निजी रंजिश के कारण की गई प्रतीत होती है।

धरने में लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, सचिव नीतू यादव, उपाध्यक्ष अविनाश चंद्र व आशीष कुमार, उपमंत्री अमृतांजलि सिंह, कोषाध्यक्ष विश्राम, और लेखा परीक्षक अमिता वाष्र्णेय ने भाग लिया। इनका कहना है कि सतर्कता अधिष्ठान के कर्मचारी जिनके रिश्तेदार द्वारा ग्राम गहरू में अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, उन्होंने साजिशन फर्जी ट्रैपिंग करवाई है।

लेखपाल संघ ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय मजिस्ट्रेटिक जांच की मांग की है। उन्होंने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराने और विधिक कार्यवाही के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण व रेरा को पत्र निर्गत करने की मांग की है। लेखपाल संघ का यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel