Latest News
शादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया

सीएचसी अधीक्षक ने बिना परमिशन सरकारी शीशम के पेड़ों पर चलवा दिया आरा

Published on: 03-01-2025
  • आम आदमी के लिए परमिशन, सरकारी विभाग बिना लेखा जोखा के काट रहा पेड़

रायबरेली। आम आदमी के लिए परमिशन लेकिन सरकारी स्वास्थ विभाग के कर्मचारी/अधिकारी बिना परमिशन के ही सरकारी पेड़ों पर कटान करवा कर बेच लेते है, यह सिस्टम जरा दिमाग से परे है। जिसमें उच्च अधिकारी सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मूकदर्शक तमाशा देखता रहता है। आम आदमी एक हरी डाल काट दे तो वन विभाग व पुलिस मिनटों में पहुंच जाती है।

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला खीरों सीएचसी केंद्र के परिसर अंदर का है, जहां केंद्र के सीएचसी अधीक्षक भावेश सिंह है, जो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। बताया जाता है इससे पूर्व भी कई शीशम के पेड़ बिना परमिशन के काट कर बेच दिए गए, इस बार फिर सीएचसी अधीक्षक ने बिना परमिशन के सरकारी पेड़ों पर आरा चलवा कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर स्थानीय वन विभाग के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसडीएम के आदेश पर पेड़ अलाव के लिए काटे जा रहे हैं, वहीं वन रेंजर नीरज जोशी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह है इन सरकारी पेड़ों की कटान का लेखा-जोखा कौन देता है और क्या कार्रवाई होती है यह तो समय तय करेगा।

क्या कहते हैं एसडीएम लालगंज

इस मामले को लेकर एसडीएम लालगंज से बात की गई तो उन्होंने कहा मैंने कोई परमिशन नहीं जारी किया है, अगर ऐसी बात है तो मैं उनसे बात करता हूं बिना परमिशन के लकड़ी कटवाना गलत है।

पेड़ कटवा रहे कर्मचारी ने की बद- जुबानी –

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पहुंचे कुछ पत्रकारों से पेड़ कटवा रहे द्विजेंद्र शर्मा ने बदजुबानी किया। वहीं कुछ तीमारदारों के साथ मारपीट करने पर आमादा हो गया। नाम न छापने की बात कहकर सीएचसी के एक कर्मचारी ने बताया की द्विजेंद्र शर्मा एल.ए. के पद पर सेमरी पीएचसी में कार्यरत है। वह नियम विरुद्ध तरीके से सीएचसी में क्लर्क का काम देखता है।

जबकि अंजनी मिश्रा की क्लर्क के पद पर तैनाती पहले से है। बहरूपिया क्लर्क सीएचसी के सभी कर्मचारियों से लेकर फील्ड में काम कर रहे सरकारी व संविदा सभी कर्मियों का भयंकर आर्थिक शोषण भी कर रहा है। जिससे सभी कर्मचारियों में नाराजगी है। फिर हाल क्या सच क्या झूठ सभी जांच के विषय है।

ठेकेदार ने पेड़ खरीदा या अलाव के लिए कीमती पेड़ कटे

भीषण ठंड में प्रधानजी लकड़ी भेजकर अलाव जलवाने का कार्य करते है तो अलाव के बहाने कीमती पेड़ कटवाना गलत जैसे तमाम सवाल शीशम के पेड़ के कटने के बाद खड़े हो गए, जबकि एसडीएम लालगंज ने साफ तौर पर पेड़ों की कटान को गलत बताया।

अब सवाल यह उठता है कि सरकारी पेड़ों को बिना सीएमओ की अनुमति लिए बगैर नीलामी या कटान कैसे हुई, वहीं सीएमओ ने कहा लकड़ी बेचकर सरकारी खाते रुपया जमा करवाया जाएगा तो क्या इससे पूर्व परिसर में कटे पेड़ों का रुपया सरकारी खाते में जमा हुआ जैसे तमाम सवाल लोगों के दिमाग में कौंधने लगे। धन्य है सिस्टम और स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम के खेल।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel