महराजगंज, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देश पर महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव ने ग्राम पंचायत मुरैनी के पंचायत भवन में बैठक करी, जिसमें लोगों को साइबर अपराध, महिला अपराध, क्षेत्र में हो रहे अपराध के विषय में जागरूक किया गया।
आपको बता दें कि महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव ने ग्राम सभा मुरैनी के लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी, साथ ही मौजूद लोगों को यातायात नियमों का पालन करने को कहा। कोतवाली प्रभारी ने ठंडी के दिनों में ग्राम सभा में लोगों की सुरक्षा समिति बनाकर पहरा देने के भी निर्देश दिए।
कोतवाल जगदीश यादव ने लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की, तथा उनके निस्तारण हेतु तत्काल प्रयास किए गए। इस दौरान मुरैनी गांव के वार्ड मेंबर राजकुमार ने रास्ते के विवाद की शिकायत करी, जिसे तत्काल प्रभाव से मौके पर ही समाधान किया गया।
महिला आरक्षी शगुन शर्मा ने महिला अपराध पर 1090 पर शिकायत करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि, अब महिलाओं बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा, अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपू, प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह एडवोकेट, कोटेदार कल्पेश शुक्ला, पंचायत सहायक अंकितकुमार, पुष्कल सिंह, सुशील मिश्रा, रोहित शुक्ला, राहुल,अजय शुक्ला, आदित्य सिंह, शेर बहादुर, नान पांडेय, माता प्रसाद शुक्ला, दीन प्रसादसिंह, गंगा सिंह, शिवराम सिंह, राम भवन सिंह, हरवापासी, विंध्य दिन श्यामलाल, सोहन बीडीसी, पुत्तन पासी, कमलेश पासी, अजय शुक्ला, चंदन पांडेय, कप्तान सिंह, राकेश शर्मा, सत्यम सिंह, मनीराम, देशराज रावत, राधे पासी समेत बड़ी तादाद में महिलाएं चौपाल में उपस्थित रही।