डीएम ने पुलिस अधीक्षक के साथ महाकुंभ के दृष्टिगत जनपद में की गई तैयारियों का लिया जायजा

सद्दीक खान

January 12, 2025

  • समस्त व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण कराने के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के साथ दिव्य, भव्य महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जनपद में की गई तैयारियों की समीक्षा हेतु विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई सहित श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए विश्रामालय शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके पश्चात (रायबरेली- प्रयागराज) राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया और एनएचएआई के अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए, जिससे कि श्रद्धालुओं के आवागमन व विश्रामालय शिविर में ठहरने में किसी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न ना हो।

      निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।