आईटीआई ऊंचाहार में एक दिवसीय रोजगार मेला 17 जनवरी को

सद्दीक खान

January 14, 2025

रायबरेली। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में 17 जनवरी 2025 को रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊंचाहार रायबरेली में किया जाना प्रस्तावित है। मेले में श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद द्वारा आई०टी०आई० पास विभिन्न ट्रेडों फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, फाउन्ड्री ट्रेड एवं इण्टरमीडिएट तथा आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के पुरूष अभ्यर्थियों के रिक्त पदों पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ आई०डी० मूल शैक्षिक अभिलेख एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है।

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिये सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण में किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली में संपर्क किया जा सकता है।