- नशे में धुत कार सवार दबंगों से खाने का पैसा मांगने पर ढाबा संचालक से गाली गलौच के बाद मारी टक्कर
रायबरेली। ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट व्यापारियों की मदद में 24 घंटे सदैव तत्पर रहता है, व्यापारी के साथ गाली गलौज व टक्कर मारने के मामले को लेकर पुलिस की लचर कार्य शैली व मुकदमा न दर्ज करने को लेकर चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान अपनी टीम के साथ थाने पहुंचे जहां व्यापारी के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज करने का कार्य किया गया।
व्यापारी उत्पीड़न को लेकर कुछ कार सवार दबंगो ने एक कल्लू ढाबा पर उत्पात काटा और सुरेश नामक व्यापारी के ढाबे पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर दबंगो ने व्यापारी से गाली गलौज करते हुए उस पर कार से टक्कर मारते हुए फरार हो गए थे, जिसमें दबंगों को हाईवे पर डिडौली निकट उत्पात के बाद ग्रामीणों ने पीटते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।
ज्ञात हो कि मामला बीते शुक्रवार रात 8 बजे का है, जब उज्ज्वल सोनकर अपने चार साथियों के कल्लू ढाबा पहुंचे, 5 लोग वाहन सं0 UP33BV4063 से खाना खाने के पश्चात् ढाबे के कर्मचारी द्वारा पैसे मांगने पर उज्जवल सोनकर व उसके 4 साथियों के द्वारा गाली गलौज के साथ जब ढाबा मालिक डिडौली के सुरेश बहादुर सिंह ने पैसा मांगा तो उन्हें भी गाली गलौज के साथ उन पर वाहन से टक्कर मारते हुए सभी भाग निकले।
लेकिन इस बीच हड़बड़ाहट में वाहन नहर में क्षतिग्रस्त हुआ व नशे में धुत अपने ही साथी को टक्कर मार दी जिससे भारी भीड़ के बीच पुलिस को फोन पर सूचना के बाद सभी को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया गया।
इस मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी के साथ जिला अध्यक्ष मोहम्मद उमर, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ खान व अन्य व्यापारी बंधु मौजूद रहे।