- 21 जनवरी को कसमार एवं 25 जनवरी को पेटरवार में शिविर लगाने का दिया निर्देश
- उपायुक्त विजया जाधव ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण कार्यों के प्रगति का किया समीक्षा, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
बोकारो (झारखंड)। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण को लेकर संचालित विभिन्न परियोजनाओं के तहत भूमि अधिग्रहण कार्य की प्रगति का शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने संबंधित पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआइ) के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। उन्होंने क्रमवार सभी परियोजनाओं को लेकर चल रहें कार्य प्रगति की क्रमवार जानकारी ली। इस दौरान बचे हुए रैयतों का मुआवजा वितरण को लेकर संबंधित अंचलों में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने आगामी 21 जनवरी को कसमार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एवं 25 जनवरी को पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शिविर आयोजित करने को कहा। इसकी निगरानी बैठक में उपस्थित अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी को करने को कहा। शिविर के आयोजन की जानकारी रैयतों को देने एवं इसका प्रचार – प्रसार क्षेत्र में करने को कहा। ज्यादा से ज्यादा रैयतों का भुगतान शिविर में हो जाएं, इसे सुनिश्चित करें।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि जिन रैयतों का भुगतान हो गया है या जीएम लैंड पर कोई संरचना है, उसे अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को हटाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा। समयबद्ध में इसे पूरा करने को कहा। वहीं, निर्माण को लेकर *एनएचआइ के पदाधिकारियों से जानकारी ली और उन्हें भी जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा के अलावा एनएचएआइ के परियोजना निदेशक धनबाद श्री धीरज भारती, शैलेंद्र कुमार, अभिमन्यू सिंह राठौर आदि* उपस्थित थे।