Latest News
TestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार

लाल बटन की पहेली क्या है?’ ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही सबसे पहले इसे अपने ऑफिस में लगवाया।

Published on: 22-01-2025

 

अमेरिकी चुनाव में जबरदस्त जीत के साथ 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने से कुछ हफ्तों पहले ही दुनिया को यह अहसास हो गया था कि उनका दूसरा कार्यकाल विश्व और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है। वहीं, सत्ता परिवर्तन के बाद धीरे-धीरे कई चीजों में फेरबदल हो रहा है। डोनाल्ड ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है। साल 2017 से 2021 तक वे अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। अब 4 साल तक ट्रंप अपनी फैमिली के साथ व्हाइट हाउस में ही रहेंगे।

 

डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए जैसे ही व्हाइट हाउस में बने ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय) लौटे, तो उनका बेहद लोकप्रिय डाइट कोक (Diet Coke) बटन भी वापस आ गया, जिसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पसंदीदा पेय पदार्थ का ऑर्डर देने के लिए करते हैं।

क्या काम करता है ये डाइट कोक बटन?

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, 20 जनवरी को अपने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ट्रंप की मेज पर लकड़ी के बक्से के अंदर लाल बटन देखा गया। जब भी बटन दबाया जाता है, तो व्हाइट हाउस के बटलर को सूचित किया जाता है कि ओवल ऑफिस में डाइट कोक की जरूरत है। ट्रंप जैसे ही उस छोटे से लाल बटन को दबाते थे, तो सिल्वर प्लैटर पर बटलर एक डाइट कोक लेकर वहां आ जाता था। The Hill के मुताबिक ट्रंप को सोडा ड्रिंक बेहद पसंद है। उनके टेबल पर यह सोडा ड्रिंक समय रहते आती रहे, इसलिए उन्होंने यह बटन लगवाया था। लेकिन ट्रंप के पूर्ववर्ती जो बाइडेन ने 2021 में अपने कार्यालय में इस बटन को हटा दिया था।

लाल बटन के जरिए मेहमानों से मजाक भी करते थे ट्रंप

पूर्व व्हाइट हाउस सहयोगी क्रिस सिम्स की किताब ‘टीम ऑफ वाइपर्स’ के हवाले से द हिल ने बताया, ट्रंप उस लाल बटन के जरिए आने वाले मेहमानों से मजाक भी किया करते थे। हंसी-मजाक में वह कहते थे कि उस बटन में परमाणु चीजों को काबू करने की क्षमता है।

‘शायद बाइडेन को पेप्सी पसंद हो’

2021 में जब बाइडेन ने ट्रंप को हराया था और अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था, तब उन्होंने इस बटन को हटा दिया था। जब बाइडेन ने इस डाइट कोक बटन को हटाया था तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं। PepsiCo कि ओर से कहा गया था- शायद उन्हें (बाइडेन को) पेप्सी पसंद हो।

‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट का रंग रूप बदला

ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट भी नए रंग रूप में दिखी और उस पर ‘‘अमेरिका इज बैक’’ का बैनर लगा था। ‘व्हाइट हाउस’ की वेबसाइट पर ट्रंप के हस्ताक्षर वाला संदेश है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘‘मैं हर दिन अपनी हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।’’

सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी ‘व्हाइट हाउस’ का नया रूप सामने आया है। वेबसाइट पर ट्रंप, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे डी वेंस का संक्षिप्त परिचय है। वेबसाइट पर ट्रंप के पहले कार्यकाल की उपलब्धियों का भी जिक्र किया गया है। इनमें मध्य वर्ग को कर में राहत, रोजगार समेत अन्य पहल का उल्लेख है। ‘व्हाइट हाउस’ ने यह भी कहा है कि ट्रंप अमेरिका को दूसरे देशों के युद्धों से दूर रखेंगे, इसकी सैन्य तैयारियों में सुधार करेंगे और देश को सभी खतरों और संकटों से बचाएंगे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel