जमशेदपुर : कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

Follow

Published on: 06-02-2025
  • कल्याण विभाग के विद्यालयों तथा अवासीय छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं तथा संरचनाओं के जीर्णोद्धार पर जोर

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में कल्याण विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद समेत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अभियंतागण एवं अन्य संबंधित बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, कब्रिस्तान, जाहेरस्थान घेराबंदी, छात्रावास निर्माण समेत अन्य विभागीय योजनाओं में अधतन प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कल्याण विभाग के विद्यालयों तथा अवासीय छात्रावासों को दुरूस्त करने के लिए तथा उनके जीर्णोद्धार के लिए अभियंता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ में सभी स्कूल तथा छात्रवास का निरीक्षण कर बुनियादी संरचनाओं तथा सुविधाओं के लिए प्राकलन प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा की क्रम में प्रथम किस्त के बाद लाभुकों का दूसरा किस्त देने पर जोर देते हुए लाभुकों का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी से जल्द कराने का निदेश दिया। इसके अलावे मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता अनुदान के लाभुकों का नया आवेदन की संख्या सृजित करने को कहा।

साईकल वितरण योजना के तहत फिटेड साईकल का वितरण करने तथा साईकल फिटिंग के लिए मेकेनिक की व्यवस्था करने का निदेश दिया। सरना, मसना, हड़गड़ी, जाहेरस्थान, घेराबंदी आदि के लिए लाभुक समितियों के गठन में तेजी लाने तथा एकरनामा कराते हुए योजना को जल्द पुरा करने का निदेश दिया गया।

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media