जमशेदपुर : अवैध बालू परिवहन करते तीन हाईवा जब्त

kamran

February 18, 2025

 

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई हेतु खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापेमार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ दिनांक 18.02.2025 को मध्य रात्रि में सघन छापेमारी की गई।

इस दौरान कोवाली थाना अंतर्गत अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए तीन (03) हाईवा वाहनों को जांच हेतु रोका गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमशः 1) JH05DJ – 8720 2) JH09U – 9110 3) OR05AE – 5024 है। तीनों के चालक खनिज के परिवहन हेतु वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, तीनों वाहनों को जब्त कर कोवाली थाना को सुपुर्द किया गया है।