Latest News
Глобальная статистика азартных игр по всему миру и факты в 2026 годуTestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्ध

लखनऊ पुलिस ने लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरो को किया गिरफ्तार, कार भी हुयी बरामद

Published on: 01-03-2025
  • कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, तमंचा 12 बोर, चार जिन्दा कारतूस 32 बोर, चार जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद 
  • घटना में उपयोग किया गया i-20 एक चार पहिया वाहन  नं0-UP 32 KE 7172 बरामद 

शकील अहमद 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डीसीपी दक्षिणी और कृष्णानगर पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, एक रिवाल्वर 32 बोर, तमंचा 12 बोर, चार जिन्दा कारतूस 32 बोर, चार जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है।

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर खास की निशादेही पर संदिग्ध चार पहिया वाहन i-20 नं0-UP 32 KE 7172 युक्त तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पुछताछ की गयी तो तीनों ने अपना नाम इमरान अहमद उम्र लगभग 37 वर्ष , नियाज पुत्र वली उम्र करीब 23 वर्ष, राजू उम्र करीब 43 वर्ष बताया। लूट करने वाले इमरान अहमद से चार पहिया वाहन उपरोक्त से सम्बन्धित कागजात मांग गया तो दिखाने से कासिर रहे थे।

सख्ती से पुछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने एक स्वर में बताया कि जनपद बहराइच के रहने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल व लखनऊ निवासी मनीष अग्रवाल के मध्य 42 लाख रुपये के लेन देने को लेकर विवाद है, बहराइच निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल के कहने पर हम लोग रूपया वसूली करने लखनऊ आये थे, जिसके एवज में 10000/- रूपये इमरान के बैंक आफ बड़ौदा के खाते में बतौर एडवांस प्राप्त हुए थे।

इसी काम के लिए हमने असलहा व कारतूस, सिस्टम से प्राप्त कर लिए थे एवं उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम लोग पहले भी कई बार लखनऊ आये परन्तु सही समय व मौका नहीं मिला आज लखनऊ के व्यापारी मनीष अग्रवाल का अपहरण करने के लिए पुनः आये थे कि आपने हम लोगों को पकड़ लिया है। उक्त बरामदगी के बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट, पंजीकृत करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह सभी अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी लूट की घटनाएं की गयी हैं, इन पर कई आपराधिक मामलें दर्ज हैं। पूर्व में कई बार लखनऊ निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल की रैकी करने हेतु लखनऊ आये, किन्तु मकसद में कामयाब न होने के कारण पुनः बहराइच चले गये।

बीते दिन को पुनः लखनऊ निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल को अपहरण कर 42 लाख रुपये की वसूली हेतु आटोमैटिक हथियारों से लैस होकर मनीष अग्रवाल की कार एमजी हेक्टर का पीछा करते हुये घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घूम रहे थे, चेकिंग कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा पकड लिया गया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel