शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल के कैंप कार्यालय में हाल ही में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरोजनीनगर सेकेंड वार्ड के पार्षद रामनरेश रावत एडवोकेट एवं पार्षद प्रतिनिधि,बूथ अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रीतम सिंह,जयराम यादव ने महापौर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा
स्वागत के बाद, चाय पीते हुए क्षेत्र की जटिल समस्याओं पर चर्चा की गई। पार्षद ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि सरोजनी नगर सेकेंड वार्ड 18 के निवासी खाली प्लॉटों और घरों से बाहर रोड पर कूड़ा न फेंके। यह अनुरोध नगर निगम की गाड़ियों के उपयोग के माध्यम से स्वच्छता बनाए रखने को प्रेरित करता है।
स्वच्छता अभियान और प्रस्तावित कार्य
महापौर ने भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस पहल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्वच्छता की कमान में पहले स्थान पर लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। इसके अतिरिक्त, रोड एवं गलियों की स्थिति, जल भराव और खंभों पर लाइट लगाने के विषय पर भी चर्चा हुई। महापौर ने आश्वासन दिया कि सभी कार्य जल्द पूर्ण कराए जाएंगे। अंत में, क्षेत्र की जनता की तरफ से महापौर को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।