Latest Posts
रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का बड़ा रिकॉर्ड, दूसरे वनडे में रच सकते हैं इतिहास!अमेरिका में नेशनल गार्ड पर हमला: एक की मौत, अफ़ग़ान संदिग्ध के बाद बड़ा कदम—इमिग्रेशन नीति में तत्काल बदलावडॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को मिला अजय मेमोरियल कैसर रिसर्च अवार्डछत्तीसगढ़ लोकसेवा व राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में स्वर्णिम अध्याय लिखने वालों का हुआ सम्मानगोमती नगर जोन में विजिलेंस अधिकारी राजीव रंजन राय उपभोक्ताओं को नोटिस वितरित कियाकम्बल वितरण का हुआ आयोजनमिर्जापुर में विश्व एड्स दिवस पर आज दिनांक 1 दिसंबर को नगर के केवी कॉलेज में विश्व एड्स दिवस मनाया गयाडी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…..संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही घमासान, कांग्रेस सांसद गोगोई बोले— “पीएम ने संसद हाईजैक कर ली है”एंग्जाइटी होने पर घबराएँ नहीं, अपनाएँ ये आसान टिप्स और पाएं तुरंत राहत

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, प्रत्येक घर तक बिजली पहुचाने की योजना पर चर्चा

Follow

Published on: 11-03-2025

 

  • जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, प्रत्येक घर तक बिजली पहुचाने की योजना पर चर्चा

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में केन्द्र तथा राज्य प्रायोजित योजना के तहत गांव, टोला, मोहल्ला में बिद्युतीकरण के माध्यम से प्रत्येक घर तक बिजली पहुचाने के संदर्भ में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों तथा संवेदकों के साथ समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पारंपरिक तथा नवीनीकृत उर्जा के माध्यम से बिजली पहुचाने पर चर्चा की गयी। सरकार के द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के लाभुकों की संख्या बढ़ाने का निदेश देते हुए योजना के संदर्भ में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा लाभुको को प्रोत्साहित करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा प्रक्रिया को सरल बनाये तथा पहला चरण में जमशेदपुर के निगम क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों पर फोक्स करें।

समीक्षा के क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र में 90 आवेदनों के विरूद्ध 16, मानगो नगर निगम क्षेत्र में 91 आवेदनों के विरूद्ध 24, जूस्को क्षेत्र में 180 आवेदनों के विरूद्ध 16 तथा घाटशिला क्षेत्र में 13 आवेदनों के विरूद्ध 1 लाभुको के घर में सौर उर्जा प्लांट का अधिष्ठापन किया गया है। योजना क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश देते हुए प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन कराकर जल्दी से जल्दी अधिष्ठापन का कार्य पुरा करने को कहा गया।

पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत वित्तीय रूप से टिकाऊ और परिचालन रूप से कुशल वितरण क्षेत्र के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सामर्थ्य में सुधार करने हेतु संचालित योजना के तहत सभी बिद्युत प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को बिजली के जर्जर खंभे तथा तार आदि को बदलने के कार्य में तेजी लाने तथा वन व अन्य संबंधित विभाग से समन्वय कर ससमय अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए योजना पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

इसके अलावा कृषि फिडर को अलग करने के साथ साथ विद्युत परिवहन एवं वितरण में हो रहे नुकसान को कम करने के लिए भी अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

राज्य सरकार के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उज्जवल झारखण्ड योजना के तहत स्थायी बिजली पोल तथा तार से वंचित बिद्युत उपभोक्ताओं के घरों तक बिजली पहुचाने के लिए जिला में चयनित 191 टोला में जल्द से जल्द नया पोल तथा तार लगाने का काम शुरू करने निदेश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया। इसके अलावे उपरोक्त 191 टोला के अतिरिक्त अन्य कोई भी टोला बिद्युत विहीन न हो इसके लिए पुनः सर्वेक्षण कराकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिकेत सचान के अलावा अग्रणी बैंक प्रबंधक, जमशेदपुर, मानगो तथा घाटशिला के कार्यपालक अभियंता बिद्युत, एसडीओ बिद्युत तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के इंपैनल एजेंसी के प्रतिनिधिगण व अन्य संबधित उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel