शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आए दिन वकीलों और पत्रकारों पर अत्याचार हो रहा है। वहीं पर गोमती नगर विभूति खंड थाने में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के कारण राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के आवाहन पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
राजेश कुमार सिह अध्यक्ष सरोजनीनगर बार एसो० लखनऊ की अध्यक्षता में एवं गोविन्द्र प्रताप शुक्ला एडवोकेट महामंत्री सरोजनीनगर बार एसो० लखनऊ के संचालन में वकीलों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के चलते जोरदार धरना प्रदर्शन किया और लखनऊ पुलिस कमिश्नर को बिजनौर थाना प्रभारी अरविंद सिंह राणा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया पुलिस द्वारा वकीलों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अध्यक्ष ने कहा दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। सरोजनीनगर बार एसो० लखनऊ समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से पूर्ण रूप से विरत रहेगा।
सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने बताया कि अगर पुलिस कमिश्नर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई कर बर्खास्त नहीं करते हैं तो हम सभी अधिवक्ता साथी आगे की रणनीति करेंगे। उन्होंने बताया देश के सभी अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
धरना प्रदर्शन में उपस्थित रोहित कुमार सिंह, अमित प्रताप सिंह, राजेश कुमार सिंह, संजय तिवारी, विवेक कुमार सिंह, सचिन जायसवाल, समर सेन, गुलबीर सिंह, खुर्शीद अहमद, एच आर रहमान, देवेंद्र कुमार, ललित मोहन,ओम प्रकाश सिंह, अंकुश, निर्मल मीडिया प्रभारी, धर्मेंद्र तिवारी मीडिया प्रभारी, अविनाश कुमार ओझा प्रवक्ता आदि अधिवक्तागण काफी संख्या में उपस्थित रहे।