सौ चोट सोनार का एक चोट लोहार का : राकेश साहू

kamran

May 7, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश साहू ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक भी आतंकी बचना नही चाहिए।

भारत ने पाकिस्तान द्वारा किये गये आतंकी हमले का सही और कड़ा जवाब दिया है। ‘सौ चोट सोनार का एक चोट लोहार का- वाली कहावत को भारत ने चरितार्थ कर दिखाया हैं।

भारत सरकार द्धारा आतंकियों के खिलाफ किये गये हमले का हम सभी देश वासी स्वागत करते हैं। राकेश साहू ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम नहीं हो। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!