JAMSHEDPUR : एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर के नए अस्पताल परिसर के सुचारू संचालन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Manindar Manish

July 26, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के नए परिसर के सुचारू संचालन एवं मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।

बैठक में निदेशक एनईपी, सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक एवं उपाधीक्षक, डीटीओ, डीपीओ, सीओ मानगो, भवन निर्माण निगम के अभियंता समेत विभिन्न तकनीकी विभागों के पदाधिकारी, आउटसोर्स एजेंसियों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने नए अस्पताल परिसर में शिफ्टिंग प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी 15 दिनों के भीतर एक्स-रे मशीन की स्थापना, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा एलएमओ यूनिट शिफ्टिंग का सफलतापूर्वक शिफ्टिंग और डायलिसिस सेंटर की शुरुआत सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में उपलब्ध मेडिकल संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो तथा किसी प्रकार की तकनीकी या मानव संसाधन से जुड़ी बाधाएं मरीजों की सेवा में व्यवधान न बनें।

बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट निर्गत की जाए, और जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गमन में अनावश्यक विलंब की कोई शिकायत प्राप्त न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।

अस्पताल परिसर की नियमित एवं उचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। वहीं, अस्पताल के सामने पार्किंग क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई हेतु सीओ, मानगो को निर्देशित किया गया।

बैठक में आउटसोर्स कर्मियों के लिए अनिवार्य रूप से आई-कार्ड पहनना, निर्धारित ड्रेस कोड में रहना तथा अनुशासन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।

अस्पताल स्टाफ की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से दर्ज करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, औषधि आपूर्ति, आपातकालीन सेवाओं की तत्परता, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा बिस्तर की उपलब्धता की भी गहन समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी स्तर पर समन्वय और निगरानी आवश्यक है।