JAMSHEDPUR : प्रत्येक कार्य दिवस में अंचल अधिकारियों द्वारा भू-विवादों का किया जा रहा निष्पादन

Manindar Manish

July 26, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। जिले के सभी अंचलों में प्रत्येक कार्य दिवस को दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा आम नागरिकों से सीधी मुलाकात कर उनकी भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। आज विभिन्न अंचलों में कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 22 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया है, जबकि 02 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।

अब तक इस व्यवस्था के तहत कुल 801 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 703 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है एवं 89 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आमजन की समस्याएं सुनी जाएं और उनका समाधान समयबद्ध रूप से हो।