लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली पर दिए एक बयान के कारण बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं.

kamran

August 2, 2025

शनिवार को राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा कि जब वह सरकार के लाए तीनों कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे थे, उस वक्त अरुण जेटली ने उन्हें धमकाया था.

उनके इस दावे पर अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली ने सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सरकार क़षि क़ानून साल 2020 में लाई थी और उनके पिता अरुण जेटली का देहांत साल भर पहले 2019 में हो गया था.

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कुछ बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने भी उन्हें घेरा है और उनके इस बयान को ग़ैर-ज़िम्मेदाराना और बेबुनियाद बताया है.