जमशेदपुर (झारखंड)। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला के 19 चयनित पंचायतों में एक दिवसीय विशेष वित्तीय समावेशन शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से अवगत कराते हुये उन्हे योजनाओ से जुडने हेतु प्रेरित करना, वित्तीय समावेशन को गति देना तथा जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना रहा।
अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री संजीव कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में आज कुल 3529 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें प्रधानमंत्री जन धन योजना – 587, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- 714, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना- 863, अटल पेंशन योजना- 218, Re-KYC – केवाईसी पुनः अद्यतन के 1147 आवेदन शामिल हैं।
प्रत्येक पंचायत के शिविरों मे निकटतम बैंक शाखाओं की सक्रिय भागीदारी रही। बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक विशेषकर महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा लाभार्थियों ने इन शिविरों में भाग लेकर विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाया।
यह शिविर जिले में वित्तीय समावेशन के लिए एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ है। अभियान के तहत जिले के अन्य पंचायतों में भी चरणबद्ध तरीके से ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाएं पहुंच सकें।