JAMSHEDPUR : जिला में शुरू की गई विशेष पहल: डिस्चार्ज से पहले ही माताओं को प्रदान किया जा रहा नवजात बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र

Manindar Manish

August 6, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (शहरी और ग्रामीण) तथा सदर अस्पताल, जमशेदपुर में नवजात शिशुओं के जन्म के पश्चात डिस्चार्ज से पहले ही जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) प्रदान किए जाने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है।

इस व्यवस्था का उद्देश्य जन्म पंजीकरण प्रक्रिया को सरल, त्वरित और पारदर्शी बनाना है, ताकि सभी नवजातों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित हो सके ।

उपायुक्त ने कहा कि यह पहल न केवल बच्चों के अधिकारों की रक्षा, सरकारी योजनाओं से जोड़ने और प्रमाणिक पहचान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है बल्कि प्रमाण पत्र बनाने में होने वाले विलंब को भी दूर करने का प्रयास है। जन्म के तुरंत बाद संबंधित कर्मियों द्वारा जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर माताओं को डिस्चार्ज से पहले ही सौंपा जा रहा है।

अस्पताल प्रबंधन और नगर निगम/नगर परिषद के बीच समन्वय स्थापित कर प्रक्रिया को सहज बनाया गया है। जिन प्रसूताओं के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होते, उनके लिए ऑनस्पॉट सहयोग की व्यवस्था भी की गई है।