महराजगंज, रायबरेली। रायबरेली जिले के महराजगंज तहसील क्षेत्र के विलास मजरे जमुरावां गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता भाई लाल ने उपजिलाधिकारी सचिन यादव को शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि गांव के रामकुमार पुत्र जागेश्वर, राम कंठ पुत्र रामकुमार, सत्यम पुत्र राम कंठ और शुभम पुत्र राम कंठ ने भूमि संख्या 3146 पर कब्जा कर लिया है।
शिकायत के अनुसार, उक्त भूमि के पश्चिम में स्थित चक रोड को राजस्व निरीक्षक की पैमाइश के बाद मनरेगा योजना के तहत ग्राम प्रधान द्वारा बनवाया गया था। आरोप है कि प्रतिपक्षियों ने दबंगई के बल पर इस चक रोड को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया, जिससे गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है।
भाई लाल ने यह भी बताया कि आरोपी आबादी और तालाब जैसी सुरक्षित सरकारी भूमि पर धान की रोपाई कर रहे हैं, जिससे सरकारी राजस्व को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
उपजिलाधिकारी सचिन यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में ले लिया गया है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।