महराजगंज, रायबरेली। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कस्बे के हैदरगढ़ रोड स्थित महावीर स्टडी इस्टेट के बच्चों ने अपने नन्हे-नन्हे हाथों से विशेष राखियां बनाकर देश की सीमा पर तैनात सैनिकों को समर्पित कीं।
प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि बच्चों द्वारा बनाई गई इन राखियों को माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के माध्यम से सैनिकों तक भेजा गया, ताकि उनके साथ देश की भावनाएं और नन्हे बच्चों का स्नेह भी पहुंचे।
इस अवसर पर बच्चों ने श्रावण मास और रक्षाबंधन पर्व की परंपराओं के अनुरूप कलात्मक मेहंदी भी अपने हाथों पर सजाई। विद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रथम स्थान अवंतिका, शिवा, स्पर्श, अर्पिता, शानवी, दिव्यांशी, आयुषी, अदिति, तनू, अंशिका, प्रांशी, अभिमन्यु, अक्षांस, यश, आर्यन, सिद्धार्थ, संस्कार, अक्षय, मुस्तफा, नितिन, आकांक्षा, आयुष, हर्ष, भूमि, वैष्णवी, अन्वेषा, दीपांशी, अर्पणा, समृद्धि, श्रष्टी, आर्या, आनंद आदि ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की व्यवस्था एक्टिविटी इंचार्ज नीरू मैम, मंजू मैम और गर्विता सिंह ने संभाली। इस मौके पर पी.आर.ओ. राजीव मिश्रा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य ने सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का माध्यम है।