संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्णजन्माष्टमी

Muskan Rajpoot

August 14, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से श्रीकृष्णजन्माष्टमी महोत्सव मनाने हेतु विशिष्ट प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण के प्राकट्य के अवसर पर छात्रों कृपांश, अनुभूति एवं अथर्वन ने भाषण के माध्यम से उनके जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला तो छात्रा अमायरा व शार्वी की टीम ने नृत्य के माध्यम से जन्मोत्सव को परमानंद के रूप में प्रस्तुत किया साथ ही आयुष, एंजलीना, गरिमा, कौस्त, अंकेश, प्रांशु, आयुष एवं अन्य ने नाटिका के माध्यम से श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को छात्रों के समक्ष उपस्थापित करते हुए आकर्षक प्रस्तुति कर उपस्थित सभागार को भक्तिमय बना दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉ0 विंसेंट परेरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन को आत्मसात् करने का प्रयास करना चाहिए साथ ही उनके संघर्ष एवं महत्वपूर्ण संदेश को सदैव ही अपनाने का प्रयत्न करना चाहिए कि व्यक्ति अपने अच्छे एवं बुरे कर्मों का फल अवश्य ही भोगता है, अतः सदैव सत्कर्म करने हेतु प्रयत्नशील रहना ही मानव धर्म है। कार्यक्रम का संचालन छात्र अथर्व तिवारी एवं अपराजिता यादव ने किया, जिसमें शिक्षक अरुण मोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही, कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा छात्र उपस्थित रहे।