शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में शुक्रवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने ध्वजारोहण का कार्य किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ।

ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरव का दिन है, क्योंकि इस दिन हमें आजादी मिली थी। आज हमें उन भारतीय सपूतों और रणबांकुरों को याद करने की जरूरत है जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

इस अवसर पर ज्योति कुमारी और पल्लवी ने देशभक्ति से जुड़े विविध गीत और संगीत प्रस्तुत कर देशभक्तों को याद किया। इस दौरान अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर डॉ0 विनोद कुमार पांडे, डॉ0 छोटेलाल प्रसाद, डॉ0 अपर्णा त्रिपाठी, डॉ0 मृत्युंजय कुमार पान्डेय, डॉ0 रजनीकांत राम, डॉ0 निशा सिंह, श्रीमती आज लक्ष्मी, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, रविकांत कुशवाहा ,अम्बरीष आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मानिकचंद पान्डेय ने किया।