विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस समारोह

Muskan Rajpoot

August 15, 2025

शक्तिनगर(सोनभद्र)। विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर सोनभद्र में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अनेक रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुए। विद्यालय में प्रस्तुत विभिन्न कार्यक्रमों की आए हुए अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक एस के मिश्र एनसीएल में अवर अभियंता बी के तिवारी,विद्यापीठ में प्रोफेसर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, पूर्व प्रधानाचार्य महिपाल वर्मा एवं क्षेत्र के व्यवसायी सुरेन्द्र सोनी तथा विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के पश्चात आरंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एस के मिश्रा ने प्राचीन शिक्षण पद्धतियों से जोड़ते हुए भैया बहनों को आधुनिक शिक्षा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुजीत कुमार ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को याद किया।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र भूषण शुक्ल ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन में विद्यालय के आचार्य वेद प्रकाश कुशवाहा, उमापति की भूमिका उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन शैलेंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में भैया बहन एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।