जमशेदपुर (झारखंड)। हल्का कर्मचारी से सम्बंधित मामलों के निष्पादन हेतु प्रत्येक सोमवार को तहसील कचहरी में कैंप का आयोजन किया जाता है । आज विभिन्न अंचलों से कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 19 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 18 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं । अब तक कुल 2488 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 2106 का निष्पादन किया जा चुका है तथा 379 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है ।
वहीं, प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय में आवेदकों से मुलाकात कर उनकी भूमि संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। आज विभिन्न अंचलों से कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया, जबकि 03 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अब तक कुल 1543 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1375 का निष्पादन किया जा चुका है तथा 159 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है।