शकील अहमद
लखनऊ/सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ में पीएनसी और नेशनल हाइवे कंपनी द्वारा किए जा रहे हाइवे निर्माण कार्य में घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को स्थानीय व्यापारियों ने स्कूटर इंडिया चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया।
व्यापारियों का आरोप–अधूरा काम और गड्ढों से दुर्घटनाएं
व्यापारियों ने बताया कि पीएनसी और नेशनल हाइवे कंपनी हाइवे किनारे जगह-जगह गहरे गड्ढे खोदकर छोड़ देती है।
नाले का निर्माण कार्य महीनों से अधूरा पड़ा है।
सड़क पर गिट्टी, सरिया और मिट्टी फैली रहती है, जिससे आए दिन राहगीर घायल हो जाते हैं।
कई जगहों पर शटरिंग कर ढलाई अधूरी छोड़ दी जाती है, जिससे दिन-रात भीषण ट्रैफिक जाम लगता है।
दुकानदारों ने जताई नाराज़गी
व्यापारियों का कहना है कि स्कूटर इंडिया चौराहा से रोज़ाना हजारों लोग गुजरते हैं, लेकिन बैरिकेडिंग और अधूरे काम के चलते आवाजाही मुश्किल हो गई है। व्यापार मंडल ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
धरने की सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर अंकित शुक्ला ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही पीएनसी, नेशनल हाइवे और नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा “सभी समस्याओं का समाधान चार-पांच दिन में पूरा कर दिया जाएगा।” हालांकि व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले भी आश्वासन दिए गए लेकिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं।
धरने में बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल
धरना प्रदर्शन में गौरी व्यापार मंडल अध्यक्ष अंबुज शर्मा, विशाल श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बबलू, हरीश चंद्र, अमित जयसवाल, रितेश सिंह चौहान, यूपी क्रांति उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक हरिशंकर यादव, अध्यक्ष विजय सिंह यादव, उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता, महामंत्री शैलेंद्र कुमार लोधी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।