चंदापुर/रायबरेली। थाना क्षेत्र के डेपार मऊ गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक गल्ला की दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 50 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर ले गए।
पीड़ित अंजनी कुमार शुक्ला निवासी अन्दूपुर ने बताया कि वह ओम प्रकाश पांडे की दुकान किराए पर लेकर वर्षों से गल्ला व्यापार कर रहे हैं। चोर दुकान से 12 बोरी गेहूं, 3 बोरी सरसों, 1 बोरी चावल और 4 बोरी पशु आहार चोरी कर ले गए।
सुबह जब पीड़ित दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो बोरियों में रखा सारा सामान गायब था।घटना की सूचना मिलते ही चंदापुर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि, “मामला संज्ञान में है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।”