जमशेदपुर (झारखंड)। उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालापाथर पंचायत क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया तथा लाभुकों एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने कालापाथर पंचायत के सबर टोला में पीएम जनमन एवं अबुआ आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया।
उन्होंने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की। मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी लंबित आवास कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि लाभुकों को शीघ्र अपने घर का लाभ मिल सके।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी पात्र परिवारों को आवास की सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पंचायत सचिव को लंबित सभी घरों की सूची बनाकर साप्ताहिक आधार पर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पालन करने की सख्त हिदायत दी। तथा अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अधतन स्थित की जानकारी ली।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री आरती मुंडा, पंचायत सचिव, जिला आवास समन्वयक, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड समन्वयक सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।