उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई सहकारी विकास समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रबी फसल बीमा योजना में आवेदित योग्य किसानों की स्वीकृति/अस्वीकृति पर लिया गया निर्णय
जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सहकारी संस्थाओं के विकास, किसानों और स्थानीय समुदायों की सेवा तथा उनके कार्यों को प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही रबी फसल बीमा योजना में आवेदित योग्य किसानों की स्वीकृति/अस्वीकृति पर निर्णय लिया गया।
बैठक में केंद्रीय प्रायोजित योजना “पीएसीएस का कंप्यूटरीकरण” के तहत अतिरिक्त बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों के चयन पर विचार किया गया। उपायुक्त ने चयन प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी बनाने तथा डिजिटल तैयारियों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
जिले की सभी पंचायतों में बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समितियों के कार्यालय और गोदाम निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला को प्राप्त लक्ष्य 6 500MT गोदाम निर्माण हेतु जिला स्तरीय चयन समिति में अनुमोदन किया गया।
बैठक में पंचायत या ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों और मत्स्य पालन सहकारी समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्थानीय डेयरी और मत्स्य पालन से जुड़े किसानों के हित में इन समितियों के गठन को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही, सभी लैम्पसों को सामान्य सेवा केन्द्र और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र एवं जन औषधि केंद्र के रूप में विकसित करने तथा स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए सहकारी समितियों को जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति प्रदान करने पर भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने बैठक में सभी पदाधिकारियों से कहा कि सहकारी संस्थाओं के विकास, डिजिटलकरण और किसान-केंद्रित सेवाओं को प्राथमिकता दी जाए और सभी निर्णयों को समय पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।