महराजगंज/रायबरेली। रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कोड़री मजरे मोन गांव में पालतू कुत्ते को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामलौटन पुत्र देवता का पालतू कुत्ता शुक्रवार सुबह पड़ोसी देशराज पुत्र रामपाल के दरवाजे के पास शौच कर रहा था। इससे नाराज़ होकर देशराज ने डंडे से कुत्ते को भगा दिया। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद बढ़ा और देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे।
संघर्ष में एक पक्ष से रोशनी (20), रामराज (24) और दूसरे पक्ष से देशराज (35), अंकित (17) पुत्र रामपाल तथा जागेश्वरी (55) पत्नी रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।