महराजगंज/रायबरेली। क्षेत्रीय ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कस्बे के मदीना मार्केट में एम.एस.के.जी.एन. इंटरप्राइजेज का भव्य उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन हाजी जियाउल हक़ मंसूरी, पूर्व विधायक रामलाल अकेला और चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने संयुक्त रूप से किया। यहां ग्राहकों को कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी समेत अन्य जरूरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किफायती दामों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
हाजी जियाउल हक मंसूरी ने कहा कि इस शोरूम का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उचित दामों पर उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्राहकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर आवश्यक सामान की खरीदारी करें।
उद्घाटन समारोह में प्रेम जायसवाल एडवोकेट, पूर्व सभासद सतीश कुशमेश, शुभम मौर्या, रहमत अली, जैनुल हक, मोहम्मद फैजान समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।