महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सात बच्चों की मां अपने भांजे प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिसके बाद परेशान पति ने बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अचली गांव निवासी राजकुमार दिल्ली में पत्नी लालती और सात बच्चों के साथ रहकर एक फार्म हाउस में माली का काम करते हैं। बीते 2 अगस्त को राजकुमार ने गांव स्थित अपने निर्माणाधीन मकान की छत डालने के लिए पत्नी लालती को तीन लाख रुपये नकद देकर घर भेजा था। राजकुमार का कहना है कि पत्नी को गांव भेजने के बाद उसने छत डलवाने के इंतजाम के लिए भाइयों से जानकारी ली, तब पता चला कि पत्नी न तो गांव पहुंची और न ही किसी निर्माण सामग्री की व्यवस्था की।
परेशान राजकुमार ने रिश्तेदारों से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि उसकी पत्नी हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के देवैचा मजरे लाही निवासी 22 वर्षीय भांजे उदयराज के साथ रह रही है।
पति जब रिश्तेदारों के साथ वहां पहुंचा तो पत्नी ने साफ कह दिया कि उसने उदयराज के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है और अब वह बच्चों से कोई संबंध नहीं रखना चाहती। काफी समझाने के बाद भी पत्नी घर लौटने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद राजकुमार बच्चों के साथ कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है और आगे की कार्यवाही की जाएगी।