JAMSHEDPUR : कदमा में विधायक पूर्णिमा साहू श्री बाल गणपति विलास गणेश चतुर्थी वार्षिकोत्सव में सपरिवार शामिल हुई

Manindar Manish

August 27, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। गणेश चतुर्थी के पावन दिवस पर आज कदमा में पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू श्री बाल गणपति विलास के 107वें वार्षिकोत्सव में सपरिवार शामिल हुई। विध्नहर्ता, मंगलकर्ता भगवान श्री गणेश जी का विधिवत पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस भव्य और सुंदर आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। भगवान गणेश से प्रार्थना है कि वे सभी भक्तों के जीवन से विघ्नों का नाश करें और जीवन में खुशहाली, समृद्धि तथा उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद प्रदान करें।

#गणपति_बप्पा_मोरया卐