- समय पर इलाज न मिलने से सड़क हादसे में युवक की मौत, एंबुलेंस सेवा पर सवाल
रायबरेली। जिले में सड़क हादसे एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर गए हैं। बृहस्पतिवार को गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के लालपुर पेट्रोल टंकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मथुरा खेड़ा निवासी 33 वर्षीय युवक देवी चरण पुत्र लालबहादुर की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद सूचना के आधे घंटे बाद तक भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायल युवक मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि समय रहते एंबुलेंस मौके पर पहुंचती, तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।
पिता को लेने गया था बेटा, हादसे का हुआ शिकार, मौत
जानकारी के मुताबिक देवी चरण के पिता दवा लेने बछरावां गए थे। पिता के पास मोबाइल फोन न होने से कोई संपर्क नहीं हो पाया। वह उन्हें लेने के लिए गुरुबक्सगंज भी गया, लेकिन वहां भी पिता का कोई सुराग नहीं मिला। घर लौटते समय लालपुर पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार देवी चरण को जोरदार टक्कर मार दी।
एंबुलेंस आधे घंटे देर से, डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हादसे की सूचना देने के बावजूद एंबुलेंस आधे घंटे देर से पहुंची, जिससे घायल युवक मौके पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ गया। मौके पर सबसे पहले डायल 112 पुलिस पहुंची और घायल को लेकर सीएचसी खीरों ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मनोज मिश्रा ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
3 छोटे बच्चों का सहारा छिन गया
देवी चरण का परिवार बेहद साधारण है। वह टेंट का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी शादी को लगभग 9 साल हो चुके थे। मृतक के पीछे पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे श्रेयान्स (8 वर्ष), सेरेया (5 वर्ष), अयानस (1 वर्ष) है। देवी चरण के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं। गांव में मातम का माहौल है और पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची गुरुबक्सगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।