सरोजनी नगर में कल्याण मंडप निर्माण की मांग, पार्षद गीता देवी गुप्ता ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

शकील अहमद

लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर वार्ड में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थल न होने से परेशान नागरिकों को जल्द ही राहत मिल सकती है। इसी मुद्दे को लेकर सरोजनी नगर वार्ड की पार्षद गीता देवी गुप्ता ने 30 अगस्त 2025 को आयोजित विशेष बैठक में महापौर सुषमा खर्कवाल को ज्ञापन सौंपा।

पार्षद गीता देवी गुप्ता ने कहा कि उनके वार्ड में कल्याण मंडप का निर्माण अत्यंत आवश्यक है, ताकि आम नागरिकों को विवाह, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए सुलभ और सस्ती जगह उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नागरिकों को निजी स्थलों पर अधिक खर्च करना पड़ता है, जिससे मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ता है।

बैठक में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इस मांग का समर्थन किया। महापौर ने पार्षद की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि प्रस्ताव को नगर निगम की अगली बैठक में रखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सरोजनी नगर क्षेत्र के लोगों में उम्मीद है कि जल्द ही कल्याण मंडप की सुविधा उपलब्ध होगी।