शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर शांति नगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में शनिवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरोजिनी नगर के उपजिलाधिकारी (SDM) अंकित शुक्ला ने CBSE बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 37 छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, वहीं 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला ने छात्रों की मेहनत और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि,
“क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के छात्र एक दिन देश का नाम रोशन करेंगे। यह संस्था बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव तैयार कर रही है।”
उन्होंने कॉलेज प्रबंधक योगेंद्र सचान को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय का यह प्रयास आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।