जमशेदपुर (झारखंड)। मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तथा विभिन्न पंचायतों में चल रही योजनाओं का भौतिक निरीक्षण उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान ने किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के क्रम में स्टोर रूम, डॉक्टर कक्ष, उपस्थिति पंजी, मेडिकल लिस्ट रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक एवं ओपीडी रजिस्टर की जांच की गई। एमओआईसी ने जानकारी दी कि केंद्र में वर्तमान में कुल 4 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, एक्स-रे मशीन तकनीकी खराबी के कारण कार्यरत नहीं है।
इस पर उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शीघ्र तकनीकी समस्या का निराकरण कर मशीन को उपयोग में लाया जाए । साथ ही विभिन्न दवाइयों जैसे एंटी रेबीज वैक्सीन, एंटी स्नेक वेनम, आरडी किट, एसीटी किट, एयर ड्रॉप आदि का स्टॉक रजिस्टर भी जांचा गया ।
उप विकास आयुक्त ने केजीबीवी निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय, किचन, वॉशरूम, मेन्स्ट्रुअल हाइजीन मैनेजमेंट रूम, स्टोर रूम, छात्रावास एवं उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया । वार्डन ने जानकारी दी कि विद्यालय में वर्तमान में 3 नियमित शिक्षक तथा 9 संविदा आधारित शिक्षक कार्यरत हैं। विद्यालय में कुल 4 गार्ड (2 होमगार्ड एवं 2 चौकीदार) उपलब्ध हैं। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी गार्ड को रोस्टर आधारित 24×7 ड्यूटी पर लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न की गुणवत्ता की भी जांच की गई ।
छात्राओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि विद्यालय में किताबें, मच्छरदानी एवं कैंटीन की सुविधा अच्छी है। वार्डन ने यह भी बताया कि प्रत्येक माह सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच (विशेषकर मलेरिया एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट) कराई जाती है।
मुसाबनी प्रखंड के ग्राम पंचायत तेरेंग, मेड़िया एवं बेनाशोल में चल रही योजनाओं का भी उप विकास आयुक्त ने भौतिक निरीक्षण किया गया। पंचायत बेनाशोल अंतर्गत ग्राम सोहदा में जन मन योजना के अंतर्गत लाभुक पिंकी सबर एवं सोमवारी सबर के आवास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि दोनों ही आवासों में भीतरी हिस्से का प्लास्टर अधूरा है तथा दीवार से पानी का रिसाव हो रहा है।
इस पर उप विकास आयुक्त ने संबंधित पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुए लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कर आवास को पूर्ण रूप से तैयार करने का निर्देश दिया।