महराजगंज (रायबरेली)। बरसात के मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों की रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह कुष्ठ सेवा आश्रम शाखा मुंशीगंज ने बुधवार को चंदापुर राजमहल रायबरेली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान 130 वृद्ध, दिव्यांग और निर्धन ग्रामीणों को निशुल्क मच्छरदानी और फलदार पौधे वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अघोरेश्वर महाप्रभु गुरुपद संभव राम के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुआ।मुख्य अतिथि चंदापुर स्टेट के छोटे राजा हर्षेंद्र सिंह ने कार्यक्रम के बाद नवीन सीएचसी परिसर में पौधारोपण किया और कहा कि समूह का यह प्रयास ग्रामीणों की स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण बचाव के लिए सराहनीय है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नशाखोरी और अंधविश्वास से दूर रहें, बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और लगाए गए पौधों की देखभाल करें।
इस अवसर पर रवीन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक विक्रम सिंह, उपेंद्र सिंह (सोनू राजा), ममता सिंह (छोटी रानी), शिवरतन सिंह, रमेश सिंह, रणविजय सिंह, अमित सिंह, महेंद्र बहादुर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आर.के. यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।